देवास। ग्राहक पहुंच पहल कार्यक्रम के दूसरे दिन 43 करोड़ रूपए के ऋण का वितरण किया गया। महाप्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया अरूण कुमार जैन ने ग्राहको को संबोंधित करते हुए विभिन्न ऋण योजनाओ के साथ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना एवं डिजिटल बैंकिंग की विस्तृत जानकारी देते हुए ग्राहको को इन योजनाओ का भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बैंक ऑफ इंडिया आंचलिक प्रबंधक जॉन केरकेट्टा के सफल निर्देशन में हुआ।
कार्यक्रम में सम्मिलित बैंको के उच्च अधिकारी उप आंचलिक प्रबंधक वीवी किशोर, अग्रणी जिला प्रबंधक स्वामीनाथ राम एवं जिले के समस्त बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे।