सेन थाॅम एकेडमी में इको फ्रैंडली दीपोत्सव सम्पन्न

देवास/ भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में दिनांक 24.10.2019, गुरूवार को दीपोत्सव के पावन पर्व को अत्यंत धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के सम्मुख आकर्षक रंगोलियाॅं बनाई गई एवं वंदनवार लगाए गए। प्रकाशमय झाॅंखी सज्जा भी की गई। तत्पष्चात विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं गीतों की प्रस्तुतियों ने दीपमाला के इस उत्सव को पूर्णता प्रदान की। राम के गुणगानों का बखान करती चैपाइयाॅं, रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियाॅं, प्रदूषण मुक्त दीपोत्सव का आह्वान करता नाटक एवं विद्यालय षिक्षिका श्रीमती तृप्ति त्रिवेदी द्वारा इको फ्रेंडली दीपोत्सव संदेष दिया गया। दीपावली के उपलक्ष्य में कक्षा नर्सरी से तीसरी तक कक्षा सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गई।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा आठवीं की छात्राए- कीरत कौर, राजनिहारिका, षीतल वर्मा एवं आयुषी महाजन द्वारा एवं आभार कक्षा नवीं की छात्रा अवनी तंवर द्वारा माना गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती हैंसी थाॅमस द्वारा सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाए एवं सुरक्षित एवं प्रदूषणमुक्त दीपोत्सव मनाने का संदेश दिया गया साथ ही अभावग्रस्त बच्चों के साथ मिठाइयाॅं, पटाखें, उपहार एवं खुषियों को बाॅंटने की अपील भी की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply