देवास जिले के टोंकखुर्द में मानसिक रूप से दिव्यांग ताराचंद जो कि ऐसे ही घूमता रहता था। यह देख यहाँ की पुलिस स्टाफ ने उसे दिपावली का ऐसा उपहार दिया जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
थाना प्रभारी श्री सुनील यादव सहित थाने के स्टाफ ने उसका रंग-रूप को बदल दिया ओर उससे आम इंसान जैसे जीने की प्रेरणा दी।