भारत विकास परिषद देवास द्वारा दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकुट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सारे सदस्यो द्वारा पारंपरिक विविध भारतीय परिधान मे उपस्थित होकर सहभागिता की जिससे भारत की समृद्ध विविधता मे एकता का दृश्य दिखाई दिया ।
साथ ही श्रीनाथ जी के समक्ष 56 भोग एवं अन्नकुट का आयोजन किया गया एवं सदस्यगण एवं बच्चों के लिए मनोरंजक खेल का आयोजन रखा गया।इसके साथ ही परिषद् सदस्य परिवार के अरहम बाठिया का बहुत ही कम उम्र मे फ़िक्शन नावेल लिखने पर एवं वैष्णवी राव द्वारा विद्यालयीन बैडमिंटन प्रतियोगिता मे प्रांतीय स्तर पर द्वितिय स्थान प्राप्त करने पर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर शिनी सोनी एवं वैदेही आप्टे द्वारा आकर्षक रांगोली बनायी गयी। इस कार्यक्रम के संयोजक रचना संजय तलाटी एवं सीमा आशीष गर्ग थे।साथ ही इस संपुर्ण कार्यक्रम मे प्लास्टिक का उपयोग न कर पर्यावरण अनुकूल सामग्री का ही उपयोग किया गया।