सद्भावना मार्च में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई की वेषभूषा में शामिल हुए सांईनाथ मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थी

देवास। शहर के मुख्य मार्गों से बुधवार को जिला प्रशासन के तत्वाधान में सद्भावना मार्च निकाला गया। इस मार्च में प्रदेश के लोक निर्माण एवं पर्यावरण विभाग के मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने भी भाग लिया। सद्भावना मार्च में सांईनाथ मेमोरियल हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियो ने कौमी एकता का संदेश दिया। विद्यालय संचालक शकील कादरी ने बताया कि विद्यार्थी हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, इसाई की वेशभूषा में मार्च में शामिल होकर मोहब्बतो का संदेश बाटते हुए चल रहे थे।
सद्भावना मार्च में कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी सहित अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे। मार्च में छात्र छात्राओ ने अनेकता में एकता हमारी शान है इसलिए मेरा देश महान है, मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना, एकता में ही देश का बल है जैसे संदेश देते नारे लगाए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply