देवास। गुरुवार को स्थानीय वार्ड क्रमांक 25 में सिविल लाइन मार्ग पर विद्युत मंडल के समीप सेन समाज के आराध्य गुरु संत शिरोमणि सेनजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण समारोहपूर्वक नगर निगम द्वारा आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सेन युवा संगठन के अरुण परमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद महेंद्र सोलंकी, विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर सुभाष शर्मा एवं निगम अध्यक्ष अंसार अहमद ने की। जबकि विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, मप्र केश शिल्पी बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, संत कानू नागोबा (सनावद), सुप्रीम कोर्ट एडव्होकेट अशोक वर्मा, स्वामी योगेंद्र भारती, रघुवीर श्रीवास भिंड, सुभाष वर्मा इंदौर, सी.पी. सराठे भोपाल, प्रदीप श्रीवास इंदौर, अशोक वर्मा, मोहन पहलवान, अशोक चौहान, पुरुषोत्तम चौहान, महेश राठौड़, महेश बोड़ाने, कवि जगदीश सेन उपस्थित थे। स्वागत भाषण नेता सत्तापक्ष व क्षेत्रीय पार्षद मनीष सेन ने दिया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती पवार ने इस पुनीत कार्य के लिए क्षेत्रीय पार्षद मनीष सेन व पूरी नगर निगम परिषद की प्रशंसा की व समाज को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही सिविल लाइन से एबी रोड को जोडऩे वाले मार्ग का नामकरण संत सेनजी महाराज मार्ग व प्रतिमा स्थल के समीप के बगीचे का नामकरण सेन वाटिका रखने की अनुशंसा की। अतिथियों का स्वागत नीरज वर्मा, अरुण परमार, जीतू चौहान, नीतेश सेन, राकेश वर्मा, रूपेश वर्मा, राहुल राठौर, मनोज पंवार, चेतन राठौड़, हरीश श्रीवास, अभिषेक वर्मा, अनिल वर्मा, नीलेश श्रीवास, गौरव श्रीवास, कमलेश श्रीवास सहित श्रीमती आशा पंवार, ज्योति सेन, आशा बोड़ाने, उषा सेन, गीता पंवार, बसंती परमार, कोमल परमार, शारदा वर्मा, कचरूलाल वर्मा, रमेश वर्मा, रामेश्वर राठौर, धर्मेंद्र रैनीवाल, पी.सी. सेन, डॉ. गौरीशंकर वर्मा, घासीराम वर्मा, गोपाल वर्मा, गोपाल पंवार, रामेश्वर नागेश आदि ने किया। इस अवसर पर सेनजी महाराज की प्रतिमा की सौगात देने के लिए सांसद, विधायक, महापौर, निगम अध्यक्ष व निगम परिषद के समस्त सदस्यों को साधुवाद देते हुए नेता सत्तापक्ष मनीष सेन का अभिनंदन अखिल भारतीय भारतीय सेन समाज, सेन युवा संगठन देवास, सेन युवा संगठन इंदौर, यूपी श्रीवास सेन समाज, महाराष्ट्रीयन नाभिक सेन समाज आदि संगठनों ने किया। कार्यक्रम का संचालन नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने किया एवं आभार पार्षद राज वर्मा ने माना।