प्रदेश प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ पूरे प्रदेश मे होगा जंगी प्रदर्शन
आज दिनांक 08 नवम्बर 2019 को केंद्र सरकार की नीतियों के कारण बिगड़ती अर्थव्यवस्था के विरोध में राजस्थान मे दिनांक 5 से 15 नवंबर तक होने वाले आंदोलन एवं प्रदर्शन कार्यक्रम हेतु जयपुर पहुचे प्रदेश प्रभारी एवं मप्र सरकार के केबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर राजस्थान सरकार के उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के साथ बैठक लेते व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते प्रदेश प्रभारी सज्जन सिंह वर्मा। जिसके उपरांत मीडिया को एक प्रेस कांफ्रेंस में सम्बोधित कर श्री वर्मा ने कहा की मोदी सरकार अडानी अंबानी कि गुलाम है मोदी जी देश की आर्थिक बदहाली से निपटने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से 7 दिन का प्रशिक्षण ले। मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी 11 नवम्बर को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर एवं 13 नवम्बर को जयपुर मे केंद्र सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन होगा। पूरी कॉंग्रेस मोदी सरकार के खिलाफ सड़को पर विरोध करेगी।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री रमेश मीणा, गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री शक्ति सिंह गोहिल, परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिह खचरियावास, पुर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय युवक कॉंग्रेस श्री केशव यादव, जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष मनोज राजानी, वरिष्ठ नेता मनोहर धवन आदि उपस्थित थे।