विधिक साक्षरता प्राधिकरण द्वारा आयोजित विधिक जागरूकता कार्यक्रम में पद्मजा स्कूल के विद्यार्थियों को देवास जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण कराया गया I विधिक साक्षरता प्राधिकरण के विशेष आमंत्रण पर पद्मजा स्कूल की प्राचार्या डॉ कोमल जैन, उपप्राचार्य श्री स्वप्निल जैन एवं विभिन्न कक्षाओं के लगभग 100 विद्यार्थियों ने जिला एवं सत्र न्यायालय का भ्रमण कर न्यायिक कार्यप्रणाली को समझा।
कार्यक्रम का प्रस्तावना देते हुए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री समरोज खान ने शालेय विद्यार्थियों को न्याय व्यवस्था की बारीकियों से अवगत कराया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री डी के पालीवाल ने परिसंवाद में छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कोर्ट-रूम भ्रमण के दौरान अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गंगाचरण दुबे ने कोर्ट केस की प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक वर्णन किया एवं बच्चों के प्रश्नों के जवाब दिए।
सभी विद्यार्थियों ने पूरी कार्यवाही को बड़ी रूचि से देखा एवं समझा। विद्यार्थियों को चलचित्र के माध्यम से स्वयं की सुरक्षा एवं यौन अपराधों के प्रति जागरूकता का सन्देश भी दिया गया। पद्मजा स्कूल की प्राचार्या डॉ कोमल जैन तथा उपप्राचार्य श्री स्वप्निल जैन ने श्री पालीवाल, श्री खान, श्री दुबे एवं अन्य का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।