देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी का 22 वाॅं पुरस्कार वितरण व वार्षिक उत्सव समारोह विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाॅफ द्वारा विद्यालय प्रांगण में मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महू से पधारें इनफेंट्री स्कूल के कमाण्डेंट व भारतीय थल सेना के लेफ्टिनेंट जनरल श्री पी. एन. अनंतनारायणन के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
प्रारंभ में विद्यालय के एन.सी.सी. ट्रूप द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई तद्उपरांत द्वीप प्रज्जवलन के बाद संस्था प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया व भविष्य की योजना पर प्रकाश डाला व मुख्य अतिथि के साथ पधारें लेफ्टिनेंट कर्नल श्री जन्मजय मिश्रा का आभार प्रकट किया। इसके पश्चयात लेफ्टिनेंट जनरल श्री नारायणन व उनकी पत्नी श्रीमती अपर्णा अनंत के द्वारा कक्षा टापर्स, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर व रेग्यूलर स्टूडेंट को पुरस्कृत किया गया व साथ ही मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया।
पुरस्कार वितरण के पष्चात मुख्य अतिथि ने अपने जोशीले संबोधन में विद्यालय के विकास, अनुशासन व विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास हेतु विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर प्रसन्नता जाहिर की व साथ ही विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु प्रोत्साहित किया व साथ ही इन्फेंट्री स्कूल, महू की ओर से विद्यालय को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इसके पष्चात् परिवर्तन थीम पर कक्षा नर्सरी से बारहवीं के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, भारतीय थल सेना के योगदान, मिषन मंगल व नारी शक्ति व जीवन में माॅं के योगदान आदि पर नृत्य व नृत्य नाटिका प्रस्तुत की जिसकी सम्पूर्णता व भव्यता देखने लायक थी। कार्यक्रम के मध्य में लवेष जैन, शाष्वत मंत्री, नेहल मेहता, दीक्षा मकवाना ने लाईव ग्लीटर आर्ट की प्रस्तुति दी, जिसे सभी पालकों द्वारा अत्यंत सराहा गया। पूरे कार्यक्रम में विद्यालय के बैण्ड की भी प्रस्तुति देखने लायक थी।
कार्यक्रम का संचालन नन्हें छात्र-छात्राओं जीत जायसवाल, प्रियांषु, अदिति, विधान अग्रवाल, रीदा सैय्यद, आयुषी, सौम्या संचोरिया, सलौनी नागर, वेदिका व्यास, अर्पित भारद्वाज द्वारा प्रभावी रूप से किया गया। कार्यक्रम में कला प्रषिक्षक श्री भरतेष राठौर, नृत्य प्रषिक्षक श्री रवि सिंह, दामिनी मिस्त्री, अश्विन आशापुरे संगीत प्रषिक्षक श्री अर्जुन बेलावत व प्रीतम सेंधालकर व आई. टी. डिपार्टमेंट के अभिषेक नागर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा माना गया व साथ ही राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।