भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी में बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया गया। नन्हें-मुन्नें, शरारती, खिलखिलाते एवं मासूम बच्चों का यह दिवस अत्यंत रोमांचक रहा।
इस दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के प्रेरणास्त्रोत शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके मनोरंजन हेतु कई मजेदार एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जैसे- समूह नृत्य,गीत, एकल नृत्य एवं नाटक आदि। स्टेज सज्जा, वाद्य यंत्र, लाइम लाइट एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रस्तुतियों ने बालदिवस के इस कार्यक्रम को स्मरणीय बनाया। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों को उनकी प्रिय चाकलेट्स वितरित की गई ।
विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवाने एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बालदिवस की शुभकामनाए दी।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षिका श्रीमती नसरीन शेख, श्रीमती सोनम सलूजा तथा आभार सुश्री श्रुति व्यास द्वारा माना गया।