देवास। इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता मैं देवास की बालिकाओं ने स्वर्ण पदक अर्जित किया। देवास की बालिकाओं ने इस प्रतियोगिता में उज्जैन, मंदसौर, ग्वालियर को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई सेमीफाइनल में भोपाल को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 1-0 से हराया टीम की ओर से मानसी राठौर, प्राची बिसेन, आयुषी सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उसका मुकाबला इंदौर जिले की बालिकाओं की टीम से हुआ।
फाइनल मैच देवास ने 1-0 से जीत लिया टीम की ओर से दीपा तिवारी, दीपा विलबे, तनिष्का बेस, मुस्कान चौधरी, दीपाली काले, इशिका, जागृति कामले, शीतल सिसोदिया, पूजा सिंह, दीपाली काले आदि ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों की सफलता पर हाटपीपलिया विधायक मनोज चौधरी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, अनिल श्रीवास्तव, प्रवीण श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, गजानंद काले, राकेश सिसोदिया, रागिनी चौहान आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की।