गौ सेवक ने इलाज करवाकर भेजा गौशाला
देवास। 18 नवम्बर की रात्रि को नागूखेडी बायपास पर अज्ञात वाहन ने एक गाय को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गौ सेवक सचिन प्रजापति ने बताया कि सूचना मिलने पर हम लोग घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर गाय गंभीर रूपसे घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। हमारे द्वारा गाय का इलाज करवाया गया जिसमें गाय को 35 से अधिक टांके लगे तथा उसका एक पैर टूट गया। इलाज के पश्चात हमारे द्वारा गाय को शंकरगढ स्थित सिद्धि विनायक गौ शाला में छोड़ा गया।
प्रजापति ने गौ पालकों से अनुरोध किया है कि वे अपने पालतु पशुओं को संभालकर रखें तथा उनकी देख रेख करें। कई गौ पालक केवल अपने फायदे के लिये गाय पाल लेते हैं लेकिन उसकी देखरेख नहीं करते हैं तथा उसे आवारा घूमने के लिये सड़कों पर छोड देते हैं जिससे कि वे दुर्घटना का शिकार हो जाती है। दुर्घटना में मूक पशु तो घायल होता ही है साथ ही कई बार वाहन चालक भी मौत के मुंह तक पहुंच जाते हैं। प्रजापति ने निगम प्रशासन से मांग की है कि शहर में एवं हाय वे पर घूमने वाले आवारा पशुओं को पकड़कर गौ शाला में छोड़ा जाए जिससे कि दुघर्टना हो ने से बच सके ।