रोटरी क्लब व विश्वकर्मा समाज ने अस्थि संचय के लिये मुक्तिधाम मे दिए 60 लॉकर

देवास। रोटरी क्लब देवास व विश्वकर्मा समाज के द्वारा देवास के मुक्तिधाम को अपने परिवार के दिवंगत सदस्यों की अस्थी संचय के लिए 60 लॉकर भेंट किये, क्योंकि कई घरों में अस्थी संचय के लिये उपयुक्त स्थान का अभाव रहता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुधीर पंडित, सचिव समरजीतसिंह जाधव, कोषाध्यक्ष संदीप भटनागर, पूर्व अध्यक्ष हेमंंत वर्मा, राधिका इंगले, स्वप्निल वर्मा, विश्वकर्मा समाज से अशोक शर्मा, राजेन्द्र मकवाना, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे। हेमंत वर्मा ने अपने परिवार के साथ उपस्थित होकर अपने दिवंगत पिता की अस्थियां 1 नं. लॉकर में संचय की । यह प्रोजेक्ट पूर्व रोटरी क्लब अध्यक्ष हेमंत वर्मा के पिता स्व.श्री बद्रीलाल जी वर्मा की स्मृति में किया गया । इस दौरान रोटरी क्ल्ब सदस्यों तथा समाज गणों द्वारा 60 लॉकर की चाबी मुक्तिधाम में उपस्थित विजयसिंह ठाकुर को सौंपी गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply