देवास। संस्कार भारती द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष 2019-20 के अंतर्गत अविश्रात सांस्कृतिक साधक की स्मृति में कला संगम प्रबोधन का आयोजन 23 नवम्बर शनिवार को सायं 5 बजे मल्हार स्मृति मंदिर में किया जा रहा है। कार्यक्रम संयोजक विकास गिरी एवं प्रकाश पंवार ने बताया कि कार्यक्रम में चित्रकला, मूर्ति कला एवं रंगोली का प्रदर्शनी का शुभारंभ शाम 5 बजे होगा। कला संगम, प्रबोधन का शुभारंभ सायं 6 बजे होगा। कला संगम एवं प्रबोधन के अंतर्गत विभिन्न कला विधाओं की प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमोद झा संगठन मंत्री मध्यक्षेत्र संस्कार भारती, मुख्य अतिथि दीपक गर्ग समाज सेवी होंगे। अध्यक्षता विकास सिंह मुख्य अधिकारी वित्त एवं लेखा बीएनपी देवास करेंगे। कार्यक्रम में घुंघरू नृत्य अकादमी एवं संस्कार भारती द्वारा नृत्य, मिनाक्षी सरगम द्वारा गायन, जगदीश बारोड, भरत बारोड द्वारा सारंगी वादन, संस्कार भारती परिवार देवास के ललित आयचित एवं साथियों द्वारा नाटक तथा पलक मेहता, राहुल सक्षम द्वारा काव्य की प्रस्तुति होगी। संस्कार भारती देवास अध्यक्ष द्वारका मंत्री एवं सदस्यों ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर कार्यक्रम का आनंद लें।