सेन थाॅम एकेडमी के प्रतिभागियों ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी की कक्षा चैथीं एवं पाॅंचवी के दो विद्यार्थियों ने इंटर स्कूल्स इंग्लिश स्पीच काॅम्पिटिशन में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उक्त प्रतिस्पर्धा दिनांक 21.11.19, गुरूवार को प्रेस्टीज पब्लिक स्कूल-देवास में आयोजित की गई थी। शहर के विभिन्न विद्यालयों ने आयोजित प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। स्पीच का विषय ‘किसान क्यों महत्वपूर्ण है?’ यह था।
सेन थाॅम एकेडमी के छात्र युवराज यादव एवं छात्रा समीक्षा डागा ने प्रतियोगिता में विषयानुसार अपने विचार प्रस्तुत करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य श्री ललित कुमार गुलवने एवं सभी शिक्षकों ने बधाइयाॅं दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply