देवास/ स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अन्र्तगत शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु शहरवासियो से सहयोग लेने हेतु शहर के समस्त समाज सेवियो की बैठक नगर निगम आयुक्त संजना जैन द्वारा ली गई। बैठक मे उपस्थित सभी समाज सेवियो को स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 मे देवास शहर को 7 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लस-प्लस की दौड मे नम्बर 1 लाने हेतु किये जा रहे कार्यो की गतिविधियो को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया। इस हेतु किये जा रहे कार्यो की सराहना सभी समाज सेवियो द्वारा की गई। आयुक्त द्वारा समाज सेवियो से चर्चा कर शहर को साफ-सुथरा रखने हेतु उनसे सहयोग चाहा गया। समाज सेवियो द्वारा अपनी ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन आयुक्त को दिया गया।
आयुक्त द्वारा बताया गया कि निगम टीम द्वारा शहर से निकलने वाले गीला, सुखा कचरा को अलग-अलग संग्रहण कर ट्रेंचिग मैदान पर खाद बनाया जा रहा है। आयुक्त द्वारा सभी समाज सेवियो के माध्यम से आस-पास के क्षेत्रो मे गीला एवं सुखा कचरा अलग-अलग डस्टबीनो मे रखकर कचरा गाडीया मे ही डालने हेतु जागरण अभियान चलाये जाने का अनुरोध किया। आयुक्त द्वारा उपस्थित समाज सेवियो की स्वच्छता संबंधि समस्याओ को गंभीरता से सुना। आयुक्त द्वारा समाज सेवियो द्वारा बतायी गई समस्याओ को प्रोथमिकता देते हुय निगम के संबंधित अधिकरियो को समस्याओ को त्वरित गति से हल करने हेतु निर्देशित किया गया। समाज सेवियो मे मुस्लिम समाज से शहर काजी जुनियर अबुल कलाम, शहर काजी सिनियर नोमान एहमद अशरफी, सिक्ख समाज से गुरूचरणसिह सलूजा, अ.भा. ब्राम्हण समाज से संजय शुक्ला, सोनी समाज से राजेश सोनी, मणी सोनी, चित्तोडा समाज से प्रमुख, विजयवर्गीय समाज से राजेन्द्र विजयवर्गीय, प्रजापति समाज से रवि चौहान, मराठा समाज से प्रकाश देशमुख, वैश्य समाज से देवीलाल पोरवाल, महाराष्ट्र समाज से पदमाकर फडनीस, माली समाज से देवेन्द्र गेहलोद, अग्रवाल समाज से बालकिशन गर्ग, सिंधी समाज से लक्की आहुजा, विष्णु तलरेजा, स्थानक जैन समाज से दिलीप चौधरी, वैश्य महासम्मेलन से अमित गुप्ता, दर्जी समाज से सत्यनारायण सोलंकी, अशोक परिहार, प्रजापति कुम्भकार अशोक झीनीवाल, माहेशवरी समाज से पीएल दाड, कल्याण भूतडा आदि उपस्थित रहे। आयुक्त द्वारा उपस्थितो से डिस्पोजल एवं पॉलिथीन मुक्त तथा स्वच्छ शहर बनाये रखने हेतु अनूरोध किया। इस हेतु उपस्थित सभी समाज सेवियो द्वारा यह संकल्प लिया की समाज के द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रमो मे डिस्पोजल एवं पॉलिथीन का उपयोग नही करेगें एवं पूर्णत: साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखेगें।