देवास। मध्यभारत थ्रोबाल संघ के अध्यक्ष विकास जायसवाल ने बताया कि पश्चिम बंगाल कलकत्ता मे 28 से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय थ्रोबाल बालक /बालिका प्रतियोगिता हेतु एक दिवसीय चयन प्रकिया देवास में 24 नवम्बर को रखी गई है। उक्त चयनित प्रक्रिया में मध्यप्रदेश के होशंगाबाद, रायसेन, उज्जैन, रतलाम, इंदौर, मंदसौर, सतना, जबलपुर, धार, खरगोन, गुना, शाजापुर एवं देवास जिले के लगभग 200 खिलाड़ी भाग लेंगे आयोजित चयन प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाडियो का चयन किया जाएगा जो कि दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्यभारत टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
संघ के सचिव प्रवीण सांगते ने बताया कि उक्त चयन प्रतियोगिता का शुभारंभ 24 नवम्बर को प्रात: 11 बजे सरस्वती विद्या मंदिर विजय नगर देवास में होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जयसिंह ठाकुर (चेयरमेन मध्यभारत थ्रोबाल संघ), खेल गुरु राधेश्याम सोलकी,श्रीकांत उपाध्याय, विश्वमित्र अवार्डी सुदेश सांगते एवं इंदु शर्मा प्रचार्या स.वि.म देवास होंगे।