मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिवस इनोवेटिव पब्लिक स्कुल में उत्साह से मनाया

‘‘मौलाना आजाद और महात्मा गांधी के विचार सदियों तक इस विश्व की अगुवाई करते रहेंगे।’’
‘‘आने वाली पीढ़ी मौलाना आजाद के विचारों को अपने अंदर उतारे यही सबसे बड़ी नेअमत होगी।’’ -सज्जन सिंह जी वर्मा

देवास जिले की अग्रणी शिक्षण संस्था इनोवेटिव पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल देवास में स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिवस मनाया गया समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, खिलाडियों एवं समाजसेवकों का सम्मान, आयोजित किये गए ।
इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा,लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री म.प्र शासन थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज चौधरी विधायक हाटपिपल्लया विधानसभा ने की कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मनेाज राजानी अध्यक्ष शहर काग्रेस कमेटी देवास, एहशाम हासमी अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया तथा शौकत हुसैन महामंत्री म.प्र कांग्रेस कमेटी, राजेश खत्री अध्यक्ष अशासकीय शिक्षा संस्था संघ, रईस खान, सैयद इरफान अली पत्रकार कन्नौद उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रांरभ में अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत मिर्जा मुशाहिद बैग एवं सैयद मकसूद अली ने किया पुष्प मालाओं से स्वागत अंसार एहमद हाथीवाले अध्यक्ष नगर निगम देवास, शब्बीर एहमद,, मो. अफजल खान, ए. आर शेख, चन्द्रपाल सिंह सोलंकी, डाॅ. इजहार अली, मोहम्मद मुजीब, डाॅ जावेद खान, शफीक अंसारी, सैय्यद अकबर अली, सुल्तान अहमद हाथी वाले, जावेद पठान, मुजम्मिल मिर्जा, आदि ने किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम के संयोजक श्री सैयद मकसूद अली ने दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा ने अपने प्रभावी उद्बोधन में कहा की मौलाना आजाद और महात्मा गांधी के विचार सदियों तक इस विश्व की अगुवाई करते रहेंगे। यह शांति और अंहिसा के पुजारी थे इनके मुहँ से जो संदेश निकलकर जाता था उससे भाईचारे और एकता की मिसाल मिलती है, ‘‘ आने वाली पीढ़ी मौलाना आजाद के विचारों को अपने अंदर उतारे यही सबसे बड़ी नेअमत होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा की मौलाना आजाद ने एकता एवं भाईचारे के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। विद्यार्थीयों को चाहिए की अपने जीवन में सकारात्मक जुनुन एवं जिद पैदा करे। विशेष अतिथि मनेाज राजानी ने अपने उद्बोधन में कहा की देश भक्ति पर आधारित यह कार्यक्रम, इसकी संरचना से एकता और भाईचारे को बल मिलता है संस्था का यह प्रयास अनुकरणीय है। ये हम लोगो के लिए गर्व की बात है कि मौलाना आजाद जैसी शख्श्यित इस देश को मिली है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि एहतेशाम हाशमी अधिवक्ता ने कहा कि शिक्षा ऐसी दौलत है जिसे आपसे कोई छिन नहीं सकता, मौलना आजाद ने अपना पूरा जीवन शिक्षा एवं देश को समर्पित किया ।
देवास जिले में साम्प्रदायिक सोहादयाता को कायम रखने पर एवं कानुन व्यवस्था को एक नया रूवरूप प्रदान किया। ऐसे देवास जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंद्रशेखर सोलंकी का सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सज्जन सिंह वर्मा ने साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाज सेवा, में जिन्होंने सराहनीय कार्य किया है उनका सम्मान किया गया सर्वश्री भावना डेहरिया माउण्ट ऐवरेस्ट फतह करने पर, मोहम्मद सुजातुल्लाह अध्यक्ष हाूमैनिटी फर्सट्ा फाउंडेशन हैदराबाद, मोहम्मद उमर जुनियर भारतीय हाॅकी टीम में गोल्ड मेडल ऐशियन गेम्स में सिल्वर मेडल, आनंद परमार चित्रकार विश्व रिकार्ड बनाने पर, शकील अहमद कादरी सवर्धम सम्भाव के, इस्माईल नजर ऊर्दु अदब, एहतशाम कुरैशी पत्रकारिता, संस्था मिशन शिफा-ए-रहमानी सोसायटी इंदौर को गरीबों को चिकित्सा के क्षेत्र में मदद, हाजी शखावत खान उज्जैन हबीब पठान बागली, इकबाल उस्मानिया उज्जैन, सफाकत गुड्डु इंदौर, मुनव्वर बैग उज्जैन को समाज सेवा के क्षेत्र हेतु, डाॅ जावेद खान, डाॅ जाकिर शेख, को चिकित्सा के क्षेत्र में, इखलाक अली नेमावर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, फारूख खान सोनकच्छ, डाॅ रफत कुरैशी देवास, गाजिया आफताब इंदौर शाहिन अफरोज टोंक राजस्थान कययूम खान सतवाश, मकबूल दूलोत कन्नौद को शिक्षा के क्षेत्र में। इनके अलावा डाॅ अनवर खान खातेगाॅव, आमेला खान चित्रकला के क्षेत्र में मोहम्मद इमाद खान को आई.आई.टी कानपुर में चयनित होने पर, शोएब मंसुरी राजपुर बड़वानी, श्मायिला कोकाब को इंदौर एम.बी.बी.एस पर चयनित होने पर, वाहिबा शेख अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में, का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही समाज के कक्षा 10वी एवं 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 18 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया ।

संस्था द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय सामान्य ज्ञान एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम तिमोथी कुरियन किण्डर स्कूल को नगद पुरस्कार 3500/रू, द्वितीय देवांष सिंह सेन थाॅम ऐकडमी एवं साक्षी सेव पद्मजा हा.से स्कूल को 2500/रू, एवं तृतीय स्थान पर असमा कुरैशी इनोवेटिव पब्लिक स्कूल को नगद 1500/रू का पुरस्कार दिया गया । इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में जुुनियर वर्ग में प्रथम स्थान एकता करमेले किण्डर स्कूल देवास द्वितीय स्थान कु. शाजिया सेण्ट मदार कानवेन्ट स्कूल उज्जैन तृतीय स्थान कु. प्रतीका गुर्जर एस्कार्ट जुनियर काॅलेज देवास, संातवना पुरूस्कार शाजिया रहमानिया पब्लिक स्कुल इंदौर, अफ्शा मिर्जा सेण्ट उमर स्कुल इंदौर सिनियर वर्ग में प्रथम स्थान स्नेहा जायसवाल पद्मजा स्कुल, द्वितीय स्थान आसमा खान इकरा पब्लिक स्कुल, तृतीय स्थान नौशाद खान, एम्ब्रोजिया पब्लिक स्कुल, एवं सांत्वना पुरूस्कार यश योगी ऐबेन्जर स्कुल एवं सेविन कुमार पटेल न्यु इरा स्कुल देवास को अतिथियों द्वारा ट्रॅाफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से, जाकिर उल्ला शेख, रामेश्वर पटेल, इंजि. सरफराज कुरैशी, नईम खान, शकेब कुरैशी, जुबेर लाला, नफीस खान, नौशाद कुरैशी भवरांसा, दिनेश मिश्रा हाजी शकील शेख, डाॅ. जावेद अली, सुरेन्द्र राठौर, ललित सरदाना, मुन्नालाल सरपंच सुन्दरसी। कार्यक्रम का सफल संचालन शकील पठान ने किया एवं आभार चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने माना । अतिथियों को स्मृति चिन्ह मिर्जा मुशब्बिर बैग, सैयद सदाकत अली, संजय देवल, साजिद खान द्वारा प्रदान किए गए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply