इनोवेटिव स्कूल के प्राचार्य सैयद मकसूद अली ने बताया कि दिनांक 22 से 24 नवंबर तक दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड रोप स्किपिंग फेडरेशन एवं रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित वर्ल्ड रोप स्किपिंग कप में विद्यालय के होनहार छात्र अली खान और इस्तेखार खान ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए एक स्वर्ण एवं एक रजत पदक हासिल किए । इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया ,यूएसए ,श्रीलंका ,तुर्की बांग्लादेश ,नेपाल और मेजबान भारत समेत 10 देशों के कुल 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें अली खान और इस्तेखार खान ने डबल प्लेयर सिंगल रोप इवेंट में एक स्वर्ण और मास्टर इवेंट 4 गुणा 4 स्पीड रिले में एक रजत पदक हासिल किया । इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम ने 18 स्वर्ण , 6 रजत ,और 11 कांस्य पदक जीतकर चैंपियनशिप हासिल की । जिसमे मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा । पूर्व में भी ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुके हैं।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश शासन के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक मनोज चौधरी , मनोज राजानी, रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव शैलेश शुक्ला, इमाम बक्श सौदागर , राधेश्याम सोलंकी, मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, अर्जुन सोलंकी , मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग, सदाकत अली , विनय नायर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।