शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु एक दिवसीय विज्ञान (साइंस) कार्यशाला का आयोजन

सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा मण्डल से सम्बद्ध देवास-उज्जैन सहोदया समूह के विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं हेतु एक दिवसीय विज्ञान (साइंस) कार्यशाला का आयोजन आॅक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस के सहयोग से आयोजित किया गया।
उक्त कार्यशाला में देवास-उज्जैन सहोदया समूह के सी.बी.एस.ई विद्यालयों के करीब 80 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऑल इण्डिया मेरिट स्काॅलर व राष्ट्रपति स्वर्ण पदक अवार्डी, आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस की मुख्य वक्ता मिस चंपा बेनर्जी एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता मिस बेनर्जी ने शिक्षण को रोचक एवं प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया, उन्होंने बताया कि वर्तमान शिक्षा बाल केन्द्रित शिक्षण नीति पर आधारित होनी चाहिए, इससे बच्चों में जिज्ञासु प्रवृत्ति का विकास होता हैं जिससे वे शिक्षण में सक्रियता एवं समग्रता से भाग लेते हैं। उन्होने वेल्यू एजुकेशन, जीवन कौशल एवं शिक्षण कौशल की नवीनतम पद्धतियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह ने मुख्य वक्ता मिस चंपा बेनर्जी को धन्यवाद दिया एवं आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी प्रेस को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं को आश्वासन किया कि भविष्य में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन होता रहेगा, जिससे सभी शिक्षकों को बदलती नवीन शिक्षण पद्धतियों की जानकारी मिलती रहे, जिसका लाभ विद्यालयों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को प्राप्त हो सके।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply