शराब पीकर पत्नी को पीटा, जान देने के लिए उकसाया, मर गई तो पुलिस को नहीं दी सूचना

शराब पीकर पत्नी को पीटा, जान देने के लिए उकसाया, मर गई तो पुलिस को नहीं दी सूचना
-पीपलरावां थाना क्षेत्र के ग्राम आगरी का मामला, अस्पताल से सूचना के बाद पुलिस ने शव का करवाया था पीएम, जांच के बाद पति पर केस दर्ज
देवास। पीपलरावां थाना क्षेत्र की बालोन चौकी के अंतर्गत जिले के आखिरी छोर के गांव आगरी में एक पति ने शराब के नशे में अपनी पत्नी से मारपीट की। दोनों के बीच तकरार हुई तो पति ने पत्नी को जान दे देने के लिए उकसाया। पत्नी ने जहर खा लिया तो ताबड़तोड़ अस्पताल ले जाया गया जहां मौत हो गई लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। अस्पताल से पुलिस के पास सूचना पहुंची तो पुलिस ने घर जाकर शव को पीएम के लिए भिजवाया। जांच पूरी होने के बाद पति के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक घटना 31 मई की है। आगरी निवासी गायत्राबाई ने पति बालू उर्फ बालकृष्ण की मारपीट व प्रताडऩा से तंग आकर जहर खा लिया था। उसे बेरछा अस्पताल ले जाया गया था जहां मौत हो गई। इसके बाद परिजन शव लेकर अपने घर आ गए और इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। उधर अस्पताल से तहरीर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने घर जाकर गायत्राबाई का शव पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया। जांच पूरी होने के बाद पति बालू पर आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 306) सहित धारा 201 में गुरुवार को केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply