नगर पालिक निगम देवास द्वारा बुक बैंक की स्थापना की गयी

देवास/ स्वच्छ भारत मिशन स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 अर्न्तगत नगर पालिक निगम देवास द्वारा बर्तन बैंक एस.बी.एम. शॉप जैसे बुक बैंक भी स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर मे स्थापित किया गया है। इस बैंक के अंतर्गत बुक बैंक मे कृष्णापुरा निवासी हिरालाल अग्रवाल द्वारा लगभग 30 से 35 पुस्तकें उच्च शिक्षा के लिये दान मे दी गई हैं। निगम द्वारा शहरवासियो से अनूरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति कक्षा 1 से उच्च शिक्षा तक की पुस्तकें इस बैंक मे देना चाहते है तो वह नगर निगम के स्वच्छ भारत मिशन विभाग मे समपर्क कर सकते है।
जिन विद्यार्थियो को इन पुस्तको की आवश्यकता है वे बुक बैंक मल्हार स्मृति मंदिर भवन से प्राप्त कर सकते है एवं अपनी पुरानी पुस्तके भी इस बैंक मे जमा करा सकते है। निगम की इस पहल से जहॉ सुखा कचरा कम होगा, वही 3 आर के तहत कचरे मे कमी को बढावा मिलेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply