राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस के राष्ट्रीय आयोजन में किंडर की दस्तक बार बार

देवास। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बाल विज्ञान काँग्रेस का आयोजन गिरधर गु्रप ऑफ इंस्टीट्यूट रेल्वे क्रॉसिंग बमुलिया पवार मंडीद्वीप भोपाल में 2 से 4 दिसम्बर तक हुआ। कार्यक्रम में देवास जिले के विभिन्न विद्यालयों के पांच बाल वैज्ञानिक सम्मिलित हुए थे। जिसमें किंडर हायर सेकंडरी स्कूल देवास की सुहाना ठाकुर का चयन कोचिन (केरल) में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। सुहाना ठाकुर किंडर हायर सेकंडरी स्कूल देवास की कक्षा 10 की छात्रा है।
देवास जिले से एकमात्र सुहाना का ही चयन हुआ है। सुहाना ने अपना प्रोजेक्ट ए स्टडी ऑन मॅनस्ट्रअल हायजिन पर संस्था की व्याख्याता रचना पंवार के मार्गदर्शन में तैयार किया है। पूरे प्रदेश से 30 छात्रों का चयन किया जिसमें 10 जुनियर 20 सिनियर वर्ग के प्रोजेक्ट चयनित किए गए हैं। सुहाना ठाकुर अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संस्था के डायरेक्टर हेमंत वर्मा, प्राचार्य राधिका इंगळे ,समस्त मार्गदर्शक शिक्षक एवं टीम सदस्यों को देते हुए कहती हैं कि इन सभी के मार्गदर्शन, प्रोत्साहन एवं सक्रिय सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी । विद्यालय परिवार ने छात्रा का करतल ध्वनि से स्वागत करते हुए राष्ट्रीय स्तर के लिए शुभकामनाएँ दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply