इस मान्यता का प्रमाण पत्र अब एक गरिमापूर्ण समारोह जो कि होटल मेरियेट, अहमदाबाद में ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित किया गया था में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती रीटासिंह को प्रदान किया गया।
उक्त समारोह में अन्तर्राष्ट्रीय स्कूल प्रमाण पत्र ब्रिटिश काउंसिल इण्डिया के डायरेक्टर बारबरा विकम व डिप्टी हाई कमिश्नर, राजस्थान-गुजरात मि. पीटर कुक द्वारा प्रदान किया गया।
देवास शहर के किसी विद्यालय को यह अन्तर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र पहली बार प्राप्त हुआ हैं इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रशासन द्वारा सभी स्टाॅफ, पालकों व छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई।