बिना जुनुन के सफलता हासिल नहीं होती- राजानी
देवास। प्रतिभा तो हर व्यक्ति में होती है, उसको निखारने का कार्य कोच करता है। खिलाडी में लगन, अनुशासन, समर्पण के साथ ही अपने खेल के प्रति जुनुन होना चाहिये, बिना जुनुन के खिलाडी को सफलता हासिल नहीं होती। उक्त विचार पूर्व राष्ट्रीय बास्केटबॉलर एवं शहर अध्यक्ष जिला कांगे्रस कमेटी मनोज राजानी ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। 65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस 14,17 वर्ष से कम बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद चौहान एसडीएम देवास ने की एवं विशेष अतिथि भारतीय सॉफ्ट टेनिस महासंघ के उपाध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय , आर के उपाध्याय, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग उज्जैन, विकास जायसवाल अध्यक्ष मध्यभारत थ्रो बॉल संघ, नरेन्द्रसिंह धुर्वे डिप्टी कलेक्टर देवास के आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष अरविंद चौहान ने कहा कि खेल से शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक विकास भी होता है। विशेष अतिथि श्रीकांत उपाध्याय ने कहा कि पूर्व समय में देवास का नाम कला एवं संस्कृति के लिए विख्यात था, लेकिन आज देवास का नाम खेलों के लिए राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवांवित हो रहा है। इस उपलब्धि केे लिए मैं देवास के कोचो एवं खिलाडियों को धन्यवाद देता हूँ।
इस अवसर पर आर केे पालीवाल, पूजा शर्मा पर्यवेक्षक एसजीएफआई, अनिल श्रीवास्तव विशेष रूप सेे उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र कुमार खत्री, श्रीमती संतोष परिहार, सुदेश सांगते, हेमेन्द्र निगम, एस एन नामदेव, विजय चौधरी, मनीष जायसवाल, विजय वर्मा, सुनील चौधरी, प्रवीण सांगते, गौरव कदम, विपुल चौैहान, जितेन्द्र मालवीय, सलीम शेख आदि ने किया। शब्दों से स्वागत विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता की स्मारिका सफलता का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता, उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को आकर्षक ट्राफियां एवं स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों एवं समितियों केे संयोजक, सदस्यों तथा प्रतियोगिता के रेफरियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पायोनियर पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुुति दी गई। जिसे मंचासीन अतिथियों एवं दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन पायोनियर पब्लिक स्कूल की शिक्षिका प्रीति पंवार ने किया तथा आभार राजेन्द्र खत्री ने माना।उक्त जानकारी विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते ने दी।
प्रतियोगिता के अंतिम परिणाम
साफ्ट टेनिस 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम दिल्ली, द्वितीय छत्तीसगढ, तृतीय गुजरात एवं महाराष्ट्र। साफ्ट टेेनिस 14 वर्ष बालिका में प्रथम महाराष्ट्र, द्वितीय गुजरात तृतीय दिल्ली एवं मध्यप्रदेश।
17 वर्ष बालक में प्रथम दिल्ली, द्वितीय मध्यप्रदेश, तृतीय गुजरात एवं सीबीएसई। 17 वर्ष बालिका में प्रथम दिल्ली, द्वितीय तमिलनाडुु, तृतीय मध्यप्रदेश एवं गुजरात।
सिंगल्स सॉफ्ट टेनिस 14 वर्ष बालक में प्रथम समन्यु जम्मू कश्मीर, द्वितीय सुमित दिल्ली, तृतीय नील महाराष्ट्र एवं खिरमन छत्तीसगढ।
14 वर्ष बालिका वर्ग में प्रथम आर.डी याजिनी सीबीएसई, द्वितीय अन्तेक्षिका जम्मू एवं काश्मीर, तृतीय वर्शिनी एस गौड़ा सीबीएसई एवं टी सारान्या तमिलनाडु।
17 वर्ष बालक में प्रथम मैत्रे दिल्ली, द्वितीय हार्दिक गुजरात, तृतीय वंश डोरिया गुजरात एवं ओम कक्कड महाराष्ट्र।
17 वर्ष बालिका में प्रथम के एम रागाश्री तमिलनाडु, द्वितीय कल्याणी दिल्ली, तृतीय भूमिका दिल्ली, आकृति दिल्ली।