देवास। वार्ड क्रमांक 12 राजाराम नगर वैष्णोदेवी मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित हनुमान मंदिर का निर्माण चल रहा है। जिसमें बाधक आ रहे पेड़ो का प्लानटेशन किया जा रहा है तथा 1100 पौधे लगाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाते हुए वरिष्ठ समाजसेवी कैलाशचंद्र दुबे एवं मिलिंद जाधव के जन्मदिवस पर पौधारोपण कर यह अभियान आगे बढ़ाया गया।
इस अवसर पर मंदिर पुजारी तिवारी जी, नरेन्द्र मुकाती, राजा कुमावत, सतीष श्रीवास्तव, प्रदीप, सोनू आदि ने उपस्थित होकर अपना योगदान दिया। सभी ने पौधारोपण के प्रति अपनी गहरी रूचि दिखाते हुए पौधो की रक्षा का संकल्प लिया। यह जानकारी राष्ट्रीय कलचुरी एकता महा संगठन जिलाध्यक्ष एड. राजेश जायसवाल ने दी।