23 दिसम्बर को प्रात: 9 से 12 तक बंद रहेगा विद्युत प्रदाय

देवास। कार्यालय सहायक यंत्री (उ.दा.संधा.) मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरएण कंपनी सिविल लाईन परिसर के सहायक यंत्री ने बताया कि सिविल लाईन में स्वीकृत कार्यादेश अनुसार लाईन शिफ्टिंग का कार्य होने से 11 के.व्ही. कैलादेवी फीडर, 11 के.व्ही. टाउन-3 फीडर, 11 के.व्ही. क्षिप्रा फीडर पर 23 दिसम्बर सोमवार को प्रात: 9 से 11 बजे तक विद्युुत प्रदाय बंद रहेगा। फीडर से संयोजित जयश्री नगर, कुबेर नगर, मिश्रीलाल नगर, बजरंग नगर, साई विहार कालोनी, कर्मचारी कालोनी, उज्जैन रोड, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट, गीता भवन, मिश्रीलाल नगर, जवाहर नगर, रामनगर, लक्षमण नगर, बद्रीधाम नगर एक्सटेंशन, सर्वोदय गृह निर्माण सोसायटी, सम्यक नगर, अमंत नगर, प्रेम नगर पार्ट 2 का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा एवं 11 केवी मोती बंगला फीडर, 11 के.व्ही.टाउन-1 फीडर, 11 के.व्ही बजरंग नगर फीडर पर 23 दिसम्बर को प्रात: 11.30 से 12.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। फीडर से संयोजित मोती बंगला, आनंद नगर, सदाशिव नगर, अभिनव टाकिज, केम्पिंग ग्राउंड, अशोक नगर, चित्रांश भवन, सिविल लार्ईन, ए.बी. रोड, एम जी रोड, अलंकार मार्केट गोया, सिविल लाईन, चामुण्डा काम्पलक्स, एल.आई सी टावर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, लाल गेट, अनिल श्री नगर, कलेक्टर बंगला, जयश्री नगर, कुबेर नगर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया व बढ़ाया जा सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply