जिला अभिभाषक संघ देवास में स्वागत समारोह सम्पन्न

देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास के द्वारा आज दिनांक 23.12.2019 को अपर जिला जज श्री गंगाचरण दुबे के मुख्य आतिथ्य मे नवनियुक्त शासकीय अधिवक्ता सुधीर नागर, विष्णु चौधरी, मनोज हेतावल, भगवानसिंह गुर्जर, कुलदीपसिंह नागर तथा नवनियुक्त नोटरीगण पी.सी. हरोड़े, मनीष पारीख, सुरेशचन्द्र वैद, धनंजय शेंडे, दिनेश नैरनीया, ज्ञानकौर छाबड़ा आदि का पुष्पमाला से अभिभाषक संघ के सदस्यों ने स्वागत किया तथा न्यायिक मजिस्टे्रट कविता इवनाती का पदोउन्नति मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट जिला डींडोरी के पद पर होने से उनका भी संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल, उपाध्यक्ष चन्द्रपालसिंह राजपूत, सचिव प्रवीण शर्मा, सहसचिव चन्द्रपालसिंह राठोड़, कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, पुस्तकालय सचिव पंकज मागरोलिया आदि ने स्वागत किया।
इसी के साथ खरगोन में आयोजित अभिभाषक क्रिकेट टुर्नामेंट में भाग लेने के लिये देवास अभिभाषक संघ की क्रिकेट टीम को संघ के सदस्यों ने तथा न्यायाधीशगणों ने टीम के कप्तान राकेश दुबे, उपकप्तान मुजीब शेख, मैनेजर संजय शर्मा, पंकज पंड्या, अच्युतानंद मालाकार, चन्द्रपालसिंह राठोड़, जमील खान, बृजेश शर्मा, समीर खान, धर्मेन्द्र सिसोदिया आदि का स्वागत करते हुए खेल सामग्री की किट प्रदान की गई। जज श्री गंगाचरण दुबे ने अपने उदबोधन में शुभकामनाए दी एवं टीम के विजयी होने की कामना करते हुए जिला जज ने भी शुभकामना प्रेषित की।
इस अवसर पर भी अपर जिला जज श्री विकास भटेले, श्री कंचन सक्सेना, श्री समरोज खान, मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट श्री अवधेश श्रीवास्तव सहित न्यायाधीश गण एवं अधिवक्तागण उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply