देवास। नववर्ष शुभ बेला में मोतीबंगला स्थित दर्जी धर्मशाला के समीप बुधवार से स्थानीय महिला मण्डल एवं भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनुराधा गौड़ द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा प्रारंभ हुई। जानकारी देते हुए विहिप बजरंग दल के प्रवीण सोनी ने बताया कि कथा के पूर्व वार्ड में प्रमुख मार्गो से कलश यात्रा निकली। यात्रा के दौरान महिला एवं बच्चियो ने सिर पर कलश धारण कर ढोल पर जमकर नृत्य किया। कथा 7 जनवरी तक प्रतिदिन दोप. 1 से शाम 4 बजे तक चलेगी।
कथा के प्रथम दिवस भागवताचार्य पं. गोपालकृष्ण नागर ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा मोक्ष का मार्ग प्रशस्त करती है। कथा श्रवण से मनुष्य भगवान की भक्ति की ओर अग्रसर होता है, जिससे उसका जीवन बाधा रहित सुगमता से निकल जाता है। आधुनिकता के इस दौर में इंसान सद्मार्ग से भटक जाता है, उसे सही मार्ग भागवत भक्ति ही दिखाती है। जीवन सदैव निरंतर भक्ति के रस में डूबा हुआ होना चाहिए। महिलाओं पर कटाक्ष करते हुए आचार्य ने कहा कि जितना समय महिलाएं अपना श्रृंगार करने में लगाती हैं, उसका थोड़ा समय भी अगर प्रभु स्मरण में लगा दे तो बेड़ा पार हो जाएगा। परंतु प्राय: यह देखा गया कि महिलाएं बातों की धनी होती हैं। यदि वे कहीं बात करने बैठ जाए तो घंटों निकल जाते हैं और पता ही नहीं चलता। ऐसा फिजूल समय बर्बाद करने से तो अच्छा है कि प्रभु का स्मरण करें। उन्होंने कहा कि भगवान की सच्चे मन से की गई भक्ति ही हमारे जीवन का उद्धार कर देती है।