नववर्ष में सुख-शांति की कामना को लेकर महिलाओ ने किए भजन

देवास। नववर्ष 2020 के उपलक्ष्य में रामनगर स्थित रामेश्वर धाम मंदिर में रामेश्वर महिला मण्डल की महिलाओ ने भजन-कीर्तन एवं महाप्रसादी का वितरण नववर्ष की अगवानी की। महिलाओ ने संगीतमय भजनो पर जमकर नृत्य किया। मण्डल राजरानी धूत ने बताया कि देश में सुख-शांति एवं एकता की कामना के लिए यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मण्डल की शीला राजपूत, उषा मिश्रा, मधु जायसवाल, स्नेहलता, मोना शर्मा, पुष्पा, मोनिका, ज्योति, शकुंतला परिहार, संगीता सोनी, आशा, संध्या, सुमित्रा, गंगा सहित नगर की महिलाओ ने भाग लिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply