संगीत फोटोग्राफी के रचनात्मक “टेबल कैलंडर” का प्रकाशन

देवास। देवास शहर की एडवरटाइजिंग एजेंसी “माँ चामुंडा एडवरटाइजिंग” हर वर्ष टेबल केलण्डर नए- नए रचनात्मक तरिके से प्रकाशित करती हे।
साथ ही एजेंसी के इस कैलेंडर का हजारो लोगो को हमेशा से इंतजार रहता हे।
इस वर्ष एजेंसी ने टेबल केलण्डर में संगीत फोटोग्राफी को बड़े ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत कर प्रकाशित किया। एजेंसी ने पुरे 12 माह में मास्टर यजत के अलग – अलग संगीत उपकरण के साथ फोटो लेकर संगीत से संबंधित विचारो का उपयोग किया। सभी फोटोग्राफ सेंट्रल इण्डिया एकेडमी के परिसर में शूट किये गए।
मास्टर यजत के फोटो ने पहले भी मचाई थी धूम
सन 2018 में मास्टर यजत के गरीब की सहायता करता फोटो साऊथ अफ्रीका की बलीपॉइंट मुलफेस्ट कम्पनी के फिल्म फेस्टिवल के लिए भी चुना गया था। वही उज्जैन नगर निगम द्वारा स्वछता संदेश के लिए भी मास्टर यजत के फोटो को चयनित किया था।
एजेंसी हमेशा से ही हट कर करती हे काम
मार्केटिंग हो या रचनात्मक या प्रिंटिंग का कोई भी कार्य हो एजेंसी ने हमेशा से बाजार में कुछ हट कर कार्य करने की चुनौती को स्वीकार किया और समय समय पर अपने कार्य के लिए समान्नित भी हुई।
एजेंसी पिछले 11 वर्षो से देवास ही नहीं बाहर के ग्राहकों के लिए भी रचनात्मक कार्य करती हे। एजेंसी ने हमेशा से ही क्वालिटी और सर्विस पर विशेष ध्यान दिया। साथ ही एजेंसी ने देवास में इवेंट्स के नाम से भी अपनी अलग पहचान बनाकर रखी हे वही अपने ग्राहकों के लिए dewastimes न्यूज पोर्टल की शुरुवात की ताकि खबरों के माध्यम से भी ग्राहकों को सेवा दे सके।
केलण्डर के प्रकाशन में इनका विशेष सहयोग रहा
एजेंसी के टेबल केलण्डर में सेंट्रल इण्डिया एकेडमी, सेन थोम एकेडमी, सदगुरु हौंडा, डोडिया टीवीएस, सेंट्स थॉमस स्कूल, कौटिल्य एजुकेशनल एकेडमी, श्री गिरिराज डेवलपर्स, देवास लाइफ स्टाइल, गैलक्सी फर्नीचर, चेक इन, जुनेजा इलैक्ट्रोनिक्स, जेन ज्वेलर्स का विशेष सहयोग रहा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply