देवास। जिला अभिभाषक संघ देवास द्वारा जिला न्यायालय परिसर में मंगलवार को नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.के. पालीवाल का नववर्ष की बेला पर संघ के अध्यक्ष मनोज हेतावल, उपाध्यक्ष चंद्रपालसिंह राजपूत, सचिव प्रवीण शर्मा, कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी, सहसचिव चंद्रपालसिंह राठौड़, पुस्तकालय सचिव पंकज मंगरोलिया आदि ने स्वागत किया।
कार्यक्रम को जिला सत्र न्यायाधीश डी.के पालीवाल, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश गंगा चरण दुबे, राजेन्द्र बापट एवं संघ अध्यक्ष मनोज हेतावल ने संबोंधित करते हुए नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। युवा अभिभाषक पवन मालवीय ने काव्यपाठ किया तथा वरिष्ठ अभिभाषक शंकरगिरी को अखिल भारतीय गोस्वामी समाज अध्यक्ष बनने पर एवं न्यायिक कर्मचारी संघ अध्यक्ष जयंत थेवले के जन्मदिवस अवसर पर संघ द्वारा स्वागत किया गया।
इस अवसर पर समस्त न्यायाधीशगण, अभियोजन अधिकारी भवर साहब एवं उनकी पूरी टीम सहित बड़ी संख्या में अभिभाषकगण एवं न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन संघ के सचिव प्रवीण शर्मा ने किया एवं आभार कोषाध्यक्ष लोकेश जोशी ने माना।