6 जनवरी को प्रात: 10 से 1 बजे तक बंद रहेगा विद्युत प्रदाय

देवास। कार्यालय सहायक यंत्री (उ.दा.संधा.) मध्यप्रदेेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री ने बताया कि सिविल लाईन में शिफ्टिंग का कार्य करने हेतु 33/11 के.व्ही. सिविल लाईन फीडर उपकेन्द्र से निर्गमित फीडर बंद रहने से 6 जनवरी को प्रात: 10 से दोपहर 1 बजे तक 11 के.व्ही. मोती बंगला फीडर से संयोजित मोती बंगला, आंनद नगर, सदाशिव नगर, अभिनव टाकिज, केम्पिंग ग्राउंड, अशोक नगर, चित्रांश भवन, सिविल लाईन आदि । 11 के.व्ही. क्षिप्रा फीडर से संयोजित मिश्रीलाल नगर, जवाहर नगर, रामनगर, लक्ष्मण नगर, बद्रीधाम नगर एक्सटेंशन, सर्वोदय गृहनिर्माण सोसायटी, सम्यक नगर, अमृत नगर, प्रेम नगर पार्ट 2 आदि। 11 के.व्ही टाउन पुीडर से संयोजित ए.बी.रोड, एम जी रोड, अलंकार मार्केट गोया, सिविल लाईन, चामुण्डा काम्पलेक्स, एलआयसी टावर, मिर्ची बाजार, शुक्रवारिया हाट, सुतार बाखल, अलंकार मार्केट, लाल गेट। 11 के.व्ही . टाउन फीडर से संयोजित कर्मचारी कालोनी, उज्जैन रोड, नई आबादी, स्टेशन रोड, पशु हाट, गीता भवन आदि। 11 के.व्ही. कैलादेवी फीडर से संयोजित जयश्री नगर, कुबेर नगर, मिश्रीलाल नगर एवं बजरंग नगर, साई विहार कालोनी। 11 के.व्ही. बजरंग फीडर से संयोजित अनिल श्री नगर, कलेक्टर बंगला, जयश्री नगर, कुबेर नगर आदि का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply