देवास 04 जनवरी 2020/ संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा मूर्धन्य संगीतज्ञ उस्ताद रज्जब अली व उस्ताद अमानत अली खान की स्मृति में 8 एवं 9 जनवरी 2020 को मल्हार स्मृति मंदिर देवास में संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह का आरंभ 8 जनवरी को शाम 7:00 बजे मल्हार स्मृति मंदिर में होगा। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने कार्यक्रम की सुचारू व्यवस्था के लिए नगर निगम को निर्देश दिए हैं।
संगीत समारोह के प्रथम दिवस 8 जनवरी को मुंबई के गायक पंडित प्रभाकर कारेकर, अहमदाबाद की सितार वादक मंजू मेहता प्रस्तुति देंगी। समारोह के द्वितीय दिवस 9 जनवरी 2020 को कोलकाता की गायिका सुश्री प्रभति मुखर्जी, जुगलबंदी तबला/बांसुरी सुश्री मिताली तथा तेजस विंचूकर मुंबई प्रस्तुति देंगे। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आमजन से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में संगीत समारोह में आकर इसका आनंद लें।