विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के लिए आयोजित होगी खेलकूद प्रतियोगिताएं

प्रतिभागी कराएं अपना रजिस्ट्रेशन
देवास 04 जनवरी 2020/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने बताया कि विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा जिले के घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति के युवाओं के लिए खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो भी बालक-बालिका जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं।
इसके अंतर्गत 17 वर्ष से 20 वर्ष के बालक बालिकाओं के लिए व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा है 100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर की दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक तथा भाला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। सामूहिक प्रतिस्पर्धा में कबड्डी, खो-खो, हैंडबॉल, वालीबाल, बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसी प्रकार सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, प्रसहन/एकांकी नाटक की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। बौद्धिक प्रतियोगिताओं में वाद-विवाद, निबंध होगी तथा चित्रकला प्रतियोगिता में रंगोली तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply