देवास। पाश्चात्य संगीत के दौर से गुजर रहे इस देश में संस्कृति को बनाए रखने के लिए एक बहुत ही शानदार पहल सांवरिया ग्रुप ऑफ़ मध्यप्रदेश ने की पूरे प्रदेश से लगभग 800 सांवरिया सेठ के भक्त 31 दिसंबर की रात को सांवरिया सेठ मंडफिया राजस्थान में एकत्रित हुए। गोकुल गार्डन से सांवरिया सेठ की शानदार शोभा यात्रा प्रारंभ हुई, जो मंदिर में जाकर समाप्त हुई। सांवरिया ग्रुप द्वारा श्री सांवरिया सेठ को आकर्षक पीले कलर की पोषाक धारण कराई गई। इन्हीं के साथ वहां पर दर्शन के लिए आने वाले हजारों लोगों ने मंदिर के मुख्यद्वार के सामने डोम में भव्य भजन संध्या का आनंद लिया। विगत 4 वर्षों से प्रस्तुति दे रहे देवास नगर के प्रसिद्ध भजन गायक द्वारकामंत्री ने इस बार भी अपने ग्रुप के साथ सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी। उपस्थित श्रोता सांवरिया सेठ के भजनों पर मंत्रमुग्ध हो गए, जैसे-जैसे रात्रि का 12 बजे का समय समीप आ रहा था भजनों का आनंद भी बढ़ता जा रहा था। रात 11 बजे भजन सांवरियो है सेठ म्हारी राधा जी सेठानी है… सेठ सांवरिया मुझ पर मेहरबान हो गया। जैसे भजनों पर भक्त झूम उठे नाचते गाते रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के साथ सांवरिया सेठ का जयकारा लगाया और नए साल की अगवानी की।
इस अवसर पर इंदौर, पचोर, नरसिंहगढ़, ब्यावरा, विदिशा, सीहोर, देवास से हजारों भक्तों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कुछ भक्तों ने तो नियम ही बना लिया है कि अब हर साल नए साल सांवरिया सेठ के दरबार में ही मनाएंगे। एक यादगार कार्यक्रम के साथ रात्रि 2 बजे भजन संध्या का विराम हुआ। इस अवसर पर सांवरिया ग्रुप मध्यप्रदेश के दिनेश गोयल प्रिंस, अनिल हुरकट,चंदू काका, राजेश अग्रवाल, रवि सांवरिया, कुलदीप माली, प्रितेश शर्मा, प्रदीप कुमावत सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे। कार्यक्रम में आर्गन पर सागर सिसोदिया, ढोलक अंतिम बारोड, पेट राहुल बारोड, ढोल गोपाल बारोड, तबला आशीष शर्मा एवं साथी कलाकार के रूप में हिमांशु पालीवाल, संदीप यादव, छोटू पालीवाल, प्रदीप कुमावत अनु, मुकेश नागर, गौरव शर्मा, मुक्तेश, लाली प्रियंका ने बखूबी साथ निभाया। और भक्तों की खूब दाद बटोरी। उक्त जानकारी राजेंद्र संघवी ने दी।