वैश्य समाज ने अंडा वितरण के विरोध में दिया ज्ञापन

देवास। वैश्य महासम्मेलन देवास ने म.प्र. सरकार द्वारा संचालित आंगनवाडियों में अंडा वितरण के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन दिया। ज्ञापन जिलाधीश के प्रतिनिधि भू अभिलेख अधिकारी एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी सुरेश शर्मा ने ग्रहण किया। आंगनवाडियों में अंडा वितरण सनातन परम्परा, भारतीय संस्कृति एवं हिन्दू धर्म के विरूद्ध हैै। इस तथ्य को उपस्थित वैश्यसमाज के घटको के प्रतिनिधियों ने एकजुट होकर बताते हुए ज्ञापन दिया। ज्ञापन का वाचन प्रदेश मंत्री अशोक सोमानी ने किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण लाठी, वैश्य महासम्मेलन के संजय कटारिया, गौरव खंडेलवाल, मंजुबाला जैन, आलोक मंगल, सुषमा गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अमित गुप्ता, प्रमोद गुप्ता बरोठा, प्रकाश अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, कान्हा फरक्या, शिव संघवी, आर के महाजन, स्वर्णकार समाज अध्यक्ष राधेश्याम सोनी, चित्तोडा समाज अध्यक्ष गिरधर गुप्ता, पोरवाल समाज के राजेन्द्र संघवी, माहेश्वरी समाज के राजेन्द्र मूंदड़ा, खंडेलवाल समाज के पवन खंडेलवाल, अग्रवाल समाज के कैलाश अग्रवाल, जैन समाज के दीपक जैन, रिंकेश जैन, कल्याणमल जैन, अंकित जैन, यज्ञ सैनी वैश्य समाज के गौरव गुप्ता, मोढवणिक समाज के राकेश गुप्ता, विजयवर्गीय समाज के राजेन्द्र विजयवर्गीय, आदि उपस्थित थे। अखिल भारतीय मारवाडी महिला सम्मेलन ने पुरजोर समर्थन किया तथा सुमन मूंदड़ा राष्ट्रीय मध्यांचल उपाध्यक्ष, अरूणा सोनी अध्यक्ष, शकुंतला सोनी, शशि दुसाद, गरिमा सोनी, दुर्गा पोरवाल, मीना विजयवर्गीय आदि उपस्थित रहीं।
संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक द्वारका मंत्री ने किया तथा आभार नगर अध्यक्ष रजनीश पोरवाल ने माना। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र मूंदड़ा ने दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply