सीएए के समर्थन में निकाली जनजागरण रैली, निकलने वाली मौन रैली में सम्मिलित होने की अपील की

देवास। भारत सुरक्षा मंच द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में 7 जनवरी, मंगलवार को निकलने वाली मौन रैली में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को एकत्रित कर सीएए अधिनियम की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 20 क्रमांक विकासनगर में सोमवार को जनजागरण रैली निकाली गई। रैली विकास नगर चौराहे से प्रारंभ होकर वार्ड के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुन: चौराहे पर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस अवसर पर अजय तोमर, दीपक जायसवाल, रघुनंंदन समाधिया, शिवाजीराव शिंदे, शशिकांत कराड़पेठे, अमरदेव ठाकुर, प्रतिक सोलंकी, रत्नाकरसिंह, देवराम ठाकुर, मनोहर पटेल, अभिजीत बैस, मनोहर दरबार, विजय तोमर, महेन्द्र चावड़ा, महेन्द्र गुर्जर, गोरीशंकर गुर्जर, प्रशांत चौधरी, चंदन सारवान, अरूण, रितेश चौहान, सुनील बेरवा, गोपाल खत्री, रवि बैरागी, आनंद बंसारे, अभिषेक कोगे, दिलीप डॉक्टर, डॉ. गोविंद यादव सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply