कर लें पानी के इंतजाम: कल अलीपुर में मेंटेनेंस, परसों देवास में मिलेगा कम पानी

कर लें पानी के इंतजाम: कल अलीपुर में मेंटेनेंस, परसों देवास में मिलेगा कम पानी
देवास। यदि आप और आपका परिवार नगर निगम देवास द्वारा किए जाने वाले जलप्रदाय पर ही पूरी तरह निर्भर हैं तो अतिरिक्त पानी का इंतजाम कर लीजिए क्योंकि 15 जून को नगर निगम शिप्रा जलावर्धन योजना के तहत चंद मिनट तक ही जलप्रदाय करेगा वो भी कम प्रेशर से। नगर निगम जल प्रदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शिप्रा जल संयंत्रालय के अन्र्तगत अलीपुर इन्टेकवेल की 33 के.वी. लाइन पर मेन्टेनेंस 14 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक किया जाना है। ऐसे में विद्युत प्रदाय यहां बन्द रहेगा। इसके कारण 15 जून को देवास के अमोना, सनसिटी पार्ट-2, बजरंगनगर, माता टेकरी शंख द्वार एवं रानीबाग की टंकियों में पानी कम मात्रा में एकत्रित हो पाएगा। इन टंकियों के जल वितरण क्षेत्रों में पानी कम मात्रा में कम दबाव से दिया जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply