नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में देवास में उमड़ा जनसैलाब

150 मीटर लंबा तिरंगा लेकर 53 जाति समाजों के लोग सड़क पर निकले
देवास। भारत सुरक्षा मंच के आह्वान पर देवास में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के समर्थन में महारैली निकाली गई जो राधागंज स्थित क्लब ग्राउंड से भारत माता की आरती, राष्ट्रगान के पश्चात नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकली।
लंबे समय से समाज से सीएए के समर्थन की आवाज उठ रही थी, इसे मूर्त रूप देने के लिए भारत सुरक्षा मंच के माध्यम से जिले में रहने वाले 53 समाजों के द्वारा मौन रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में संत समाज, व्यापारी एसोसिएशन, अधिवक्ता, विद्यार्थी, किसान, युवा और हजारों की संख्या में आम समाज हाथों में तिरंगा झंडा और तख्तियां लेकर निकला। तख्तियो पर सीएए के समर्थन में नारे लिखे गए थे। रैली क्लब ग्राउंड से प्रारंभ होकर, राधागंज रोड़, भोपाल चौराहा, नाहर दरवाजा, नयापुरा, शालिनी रोड़, नयापुरा, सुभाष चौक, नॉवेल्टी चौराहा, तहसील चौराहा, नगर निगम एबी रोड़ से होते हुए पुन: क्लब ग्राउंड पर भारत माता की आरती और वंदे मातरम के नारो के साथ समाप्त हुई। रैली के सफल आयोजन में 53 समाजों, 25 व्यापारी एसोसिएशन, किराना एसो., सराफा एसो., कोचिंग क्लास एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, ऑटो पाट्र्स एसोसिएशन, कंप्यूटर एसोसिएशन, कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन, अनाज व्यापारी संघ, फूल व्यापारी एसोसिएशन आदि ने सहभागिता कर समर्थन दिया।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply