8750/- रु कीमत की 92 पाव देशी/विदेशी मदिरा एक रिहायशी मकान से जप्त
देवास/ देवास जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त श्री विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में तथा स.जि.आ.अ. श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाह एवं कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है।
इसी कड़ी में दिनांक 06.01.2020 की शाम को आबकारी वृत देवास ब प्रभारी श्री महेश पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना के आधार पर मुक्ति मार्ग देवास स्थित विजय पिता बाबूलाल गहलोत के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने 42 पाव विदेशी मदिरा एम डी रम के तथा 50 पाव देशी मदिरा प्लेन के इस प्रकार कुल 92 पाव जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा की कुल कीमत 8,750/- है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक सुश्री राजकुमारी मंडलोई, मुख्य आरक्षक आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह जमीदार तथा आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल एवं नितिन सोनी का सराहनीय योगदान रहा। इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।