ठण्ड में नये स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

देवास/ शहर की सामाजिक संस्था एक्ट–ईव सोसायटी द्वारा मंगलवार को ग्रामीण अंचल के एक शासकीय स्कूल के बच्चों को नये स्वेटरों का वितरण किया गया जिन्हें पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। स्वेटर वितरण का यह कार्यक्रम जिले के आगरोद संकुल के ग्राम बिजेपुर के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम में संस्था एक्ट-ईव के अध्यक्ष मोहन वर्मा ने बच्चों को आशीष देते हुए कहा कि वे इस बात का प्रयास करें कि पालकों और शिक्षकों की मेहनत निरर्थक नही जाये और खुद के तथा परिवार के सपनों को पूरा करने में अपना सर्वश्रेष्ठ दें ताकि वे गर्व कर सकें कि ग्रामीण अंचल के शासकीय स्कूलों से भी तराशे हुए हीरे निकलते है। वर्मा ने बच्चों को पढाई के साथ साथ आसपास के प्रति चौकन्ना बने रहते हुए बेहतर मनुष्य बने रहने की बात भी कही । संस्था सचिव किशोर असनानी ने ये आश्वस्ति जाहिर की कि निश्चित ही इस स्कूल के बच्चे एक दिन स्कूल और पालकों का नाम रोशन करेंगें, असनानी ने बच्चों को अपनी और से पेन भेंट किये।
कार्यक्रम के आरम्भ में प्रधानाध्यापक किशोर कनासे ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में जनशिक्षक मुकेश तिवारी, विजय सोलंकी,अध्यापक नितिन गुप्ता तथा गायत्री शर्मा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश तिवारी ने किया तथा आभार नितिन गुप्ता ने माना।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply