विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को होगा सूर्य नमस्कार
देवास 09 जनवरी 2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में सामूहिक सूर्य नमस्कार के आयोजन संबंधी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती पटले ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस साल भी स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा। जिले के मिडिल, हाईस्कूल एवं हायर सेकण्डरी स्कूलों, महाविद्यालयों में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जायेगा। सूर्य नमस्कार का सीधा प्रसारण आकाशवाणी केन्द्र से प्रसारित होगा। बैठक में शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, नगर निगम सहित एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण उपस्थित थे।
बैठक में बताया कि स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस पर 12 जनवरी 2020 को जिला स्तरीय सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन श्रीमंत तुकोजीराव पवार स्टेडियम ओलपिंक ग्राउंड भोपाल चौराहे पर किया जाएगा। सूर्य नमस्कार कार्यक्रम प्रात: 8.30 से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में सभी शासकीय कर्मचारी-अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधिगणों को आमंत्रित किया जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्कूलों में सूर्य नमस्कार के सीधे प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। बैठक में उन्होंने सभी प्राचार्यों से सीधे प्रसारण के लिए विद्यालय में उपलब्ध आवश्यक उपकरणों की जानकारी भी प्राप्त की।