माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के 350 सदस्यों का दल ब्रज यात्रा पर रवाना

देवास। माँ चामुण्डा माँ तुलजा भवानी भक्त मण्डल के 350 सदस्यों का दल शहर में शांति एवं सुख समृद्धि की कामना को लेकर 10 जनवरी को ब्रज यात्रा पर 4 बजे देवास से इंटरसिटी एक्सप्रेस से मथुरा के लिए रवाना हुआ। भक्त मण्डल के दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि 11 जनवरी को प्रात: 9 बजे सुरभि कुंड स्थित मुखारविंद पर फूल बंगला, छप्पन भोग, महाअभिषेक एवं बैंड बाजों के साथ महाआरती होगी। इसके पश्चात सायं 3 बजे सभी भक्त वृंदावन में बांके बिहारी एवं अन्य देवताओं के दर्शन के लिए पहुंचेगे। 12 जनवरी को बैंड डी जे एवं भजनो की धुन पर थिरकते हुए विशेष वेशभूषा मे बाबा गिरिराज जी की परिक्रमा की जाएगी। 12 जनवरी रात्रि को मथुरा से देवास केे लिए प्रस्थान करेंगे।
यात्रा के लिए जितेन्द्र मकवाना, विपुल अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, राम यादव, बलराम प्रजापति, आशीष अग्रवाल, मुकेशसिंह चौहान, संतोष शर्मा, सत्यनारायण पटेल, विष्णु पटेल, मोहनदास बैरागी, अशोक राठौैर, शुभम जोशी, संजय शर्मा, अरूण शर्मा, शांतिलाल कुमावत, जुगनू गोस्वामी, गणेश पटेल, देवेन्द्र बंसल, शरद अग्रवाल, मांगीलाल अग्रवाल, दिनेश भुतड़ा, सचिन जोशी, श्रवण जायसवाल, मनोज डोडिया, स्वप्नेश गर्ग, महेन्द्र व्यास के साथ इंदौर, उज्जैन, रतलाम, आलोट, आगर, पेटलावद, मंदसौर आदि जगह के भक्त रवाना हुए।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply