मकर संक्रांति को दृष्टिगत रखते हुए 11 जनवरी की शाम से शिप्रा डैम से कुल चार एम सी एम पानी छोड़ा जाएगा पानी
आयुक्त नगर निगम को निर्वाध व समय पर पानी छोड़ने के लिए दिए निर्देश
देवास, 10 जनवरी 2020/ संभागायुक्त श्री अजीत कुमार शुक्रवार को देवास जिले में स्थित क्षिप्रा डेम में वाटर लेवल देखने पहुंचे। इस अवसर पर कलेक्टर उज्जैन शशांक मिश्र, देवास कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, एएसपी जगदीश डावर, नगर निगम आयुक्त सुश्री संजना जैन, एसडीएम देवास अरविंद चौहान व अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
संभागायुक्त श्री कुमार ने मकर संक्रांति त्योहार पर उज्जैन में श्रद्धालुओं के स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षिप्रा डेम में वाटर लेवल का मुआयना किया तथा आयुक्त् नगर निगम देवास को निर्देशित किया कि 11 जनवरी की शाम से सतत रूप से क्षिप्रा नदी डेम से कुल चार एम सी एम पानी छोड़ा जाए। पानी निर्वाध गति से व समय पर छोड़ा जाए ताकि उज्जैन में श्रद्धालुओं को मकर संक्रांति के दिन स्नान हेतु पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो सके।
संभागायुक्त श्री अजीत कुमार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को क्षिप्रा डेम से पानी छोड़ने की सूचना की जानकारी आसपास के गांवों में मुनादी/डोंडी पिटवाकर दिए जाने के लिए निर्देशित किया। आमजन को यह सूचित किया जाएं कि पानी क्षिप्रा डेम से 11 जनवरी की शाम से छोड़ा जाएगा। पानी छोड़ने के संबंध में अधिक से अधिक संख्या में आसपास के लोगों को बताना सुनिश्चित किया जाए। यह भी बताया जाए कि आमजन नदी को इस दौरान क्रास करने की कोशिश न करे। आमजन पुल-पुलिया से ही नदी को पार करे। इस दौरान आमजन व पशुओं की सुरक्षा हेतु संबंधित विभाग के कर्मचारी सतत रूप से पेट्रोलिंग कर लोगों को सचेत करना सुनिश्चित करे।