15 से शुरू हो रहे स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव के पत्रक का किया विमोचन
देवास। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 12 जनवरी को युवा शक्ति के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की 157 वीं जयंती युवा दिवस के रूप में मनाई गई। नगरमंत्री सावन कौशल ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के उपलक्ष्य मे अभाविप द्वारा जवाहर चौक स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में विवेकानंद जी के जीवन परिचय पर संघोषटी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि विद्या भारती के धार विभाग समन्वयक सुंदरलाल जी शर्मा थे।अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानद जी एवं माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया।
श्री शर्मा ने उद्बोधन में स्वामी विवेकनन्द जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को जीवन मे आत्मज करने की प्रेरणा ली जाए एवं देश का युवा हमेशा सही दिशा में रहे। समाज और शिक्षा मंदिर में फेल रही कुरीतियों एवं जिस प्रकार स शिक्षा के मंदिर को हिंसा का मैदान बनाया जा रहा है, वह बहुत ही गलत हो रहा है। जिसको ये देश युवा कभी भी बर्दाश्त नही करेगा। जिस प्रकार कुछ छात्रों को सीएए के खिलाफ भड़काया जा रहा है। वह लोग देश को बाटने का काम कर रहे है। उद्बोधन के पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव के पत्रक का विमोचन किया। पांच दिवसीय चलने वाले स्वामी विवेकानंद खेल महोत्सव का आयोजन 15 जनवरी से प्रारंभ हो रहा है। महोत्सव के अंतर्गत खो-खो, बास्केट बाल, चेस, वॉलीबॉल कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं होगी।