देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एज्युकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा विवेकानंद जयंती युवा दिवस पर रविवार को ग्राम पटाडी में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया था जिसमें शहर के हृदय रोग,शुगर,नेत्र रोग और दांत रोग के चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी । सैकड़ों ग्रामीणों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ लिया ।
संस्था एक्ट-ईव के अध्यक्ष मोहन वर्मा तथा सचिव किशोर असनानी ने बताया कि युवा दिवस पर ग्रामीणों के द्वार पर चिकित्सा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पवन चिल्लोरिया, मधुमेह के डॉ सौरभ,संजीव शर्मा और उनकी टीम,सिटी डेंटल के दन्त चिकित्सक डॉ उस्मानगनी खान, डॉ तंजीला कुरेशी, डॉ शैनीला कुरेशी तथा रोशनी आय केयर के डॉ राहुल शर्मा तथा डॉ तोमर ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में जिन्हें डॉ ने चश्मे लगाने की सलाह दी उन्हें बारलोकेयर कम्पनी की और से प्रवीण शर्मा ने निशुल्क चश्मे देने का कहा ।
शिविर के आरम्भ में अतिथि डॉक्टर्स का स्वागत एक्ट-ईव संस्था के विजेंद्र उपाध्याय, किशोर कनासे, योगेंद्र सिंह चावड़ा, किशोर जोशी, राजेन्द्र सिंह चावड़ा, प्रवीण शर्मा ने किया । कार्यक्रम में पटाडी स्कूल प्राचार्य भंवरलाल मालवीय, व राजेन्द्र सिंह चावड़ा का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया तथा आभार सचिव किशोर असनानी ने माना ।