फिट इंडिया मूवमेंट- साइकिल रैली 18 जनवरी को

देवास 14 जनवरी 2020/ “फिट इंडिया मूवमेंट” के तहत 18 जनवरी 2020 को नेहरू युवा केद्र के तत्वाधान में साइकिल रैली के सफल आयोजन के संबंध में मंगलवार को एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक रखी गई। बैठक में शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर निगम, नेहरू युवा केंद्र तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा “फिट इंडिया मूवमेंट” की शुरूआत 09 सितम्बर 2019 को की गई थी। इसका उद्देश्य लोगों को जीवनशैली में योग, प्राणायाम, खेलकूद को शामिल कर फिट रहने के लिए प्रेरित करना है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर 18 जनवरी 2020 को साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम से 18 जनवरी 2020 को प्रात: 7.30 बजे प्रारंभ होगी तथा भोपाल चौराहे स्थित श्री तुकोजीराव पवार स्टेडियम पर समाप्त होगी। साइकिल रैली में प्रतिभागी “फिट इंडिया मूवमेंट” की टी-शर्ट पहनकर लोगों को फिट रहने के लिए जागरूक करेंगे। साइकिल रैली के लिए ट्रेफिक डायवर्ट कर व्यवस्था कराने हेतु ट्रेफिक डीएसपी को जिम्मेदारी सौंपी गई। पीने के पानी की व्यवस्था नगर निगम देवास कराई जाएगी। इसके साथ ही अन्य जिम्मेदारियां भी अधिकारियों को सौंपी गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply