किर्लोस्कर की बाउंड्रीवाल के पास से 212400 रु मूल्य की अवैध हाथभट्टी मदिरा और महुआ लहान जप्त

देवास। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के परिवहन, बिकी्र पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की कार्यवाही आज बुधवार को सुबह आबकारी वृत्त देवास ब प्रभारी श्री महेश पटेल द्वारा कार्यवाही करते हुए प्रतापनगर के पास किर्लोस्कर कारखाने की बाउंडरीवाल के आसपास 2 स्थानों पर जमीन के अंदर गड्ढों में रखे हुए तथा टाट के बोरे से ढंके हुए प्लास्टिक की बोरी में अवैध हाथभट्टी मदिरा से भरे हुए पाउच संख्या 60 बरामद किए गए जिनमे लगभग 60 लीटर मदिरा थी। और भी तलाश करने पर विभिन्न स्थानों पर जमीन में गड़े हुए प्लास्टिक के ड्रम मिले। जिनमे महुआ लहान भरा हुआ था लहान की मात्रा लगभग 4000 लीटर थी। लहान को मौके पर ही विधिवत नष्ट कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के 03 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश जारी है ।
जप्त समस्त सामग्री का बाजार मूल्य 2,12,400/- रु है। कार्यवाही में आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल और नितिन सोनी सम्मिलित थे।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply