देवास, 16 जनवरी 2020/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने बताया कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान 19 जनवरी से 21 जनवरी 2020 तक जिले के शहर, नगरों तथा ग्रामों में आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले के जन्म से 5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पल्स पोलियो की दवा प्रथम दिवस बूथ पर एवं दूसरे तथा तीसरे दिन घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पिलाई जाएगी। इस अभियान को जन आंदोलन के रूप में चलाया जाएगा। उन्होंने इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी संबंधित विभाग एवं मैदानी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्रीमती पटले ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी को ‘‘दो बूंद जिंदगी’’ की खुराक 0-5 वर्ष तक के बच्चों को प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक बूथों पर पिलाई जाएगी। दिनांक 20 एवं 21 जनवरी 2020 को बच्चों को दवाई पिलाने के लिए दल घर-घर दस्तक देगा तथा बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाएगा।